गोदरेज समूह का आवास द्वण कारोबार में कदम, 1,500 करोड़ रुपये तक निवेश को प्रतिबद्ध

गोदरेज समूह का आवास द्वण कारोबार में कदम, 1,500 करोड़ रुपये तक निवेश को प्रतिबद्ध

गोदरेज समूह का आवास द्वण कारोबार में कदम, 1,500 करोड़ रुपये तक निवेश को प्रतिबद्ध
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: November 10, 2020 2:52 pm IST

मुंबई, 10 नवंबर (भाषा) गोदरेज समूह ने वित्त सेवा क्षेत्र में उतरने की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी अपनी आवास ऋण कंपनी में 1,500 करोड़ रुपये तक निवेश करने की प्रतिबद्धता जतायी है।

गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस (जीएचएफ) 6.69 प्रतिशत की ब्याज दर ऋण देना शुरू करेगी। यह इस समय आवास ऋण की न्यूनतम दर है। कंपनी का लक्ष्य शुरुआत में गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड के ग्राहकों को ऋण की पेशकश करेगी।

जीएचएफ की चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारा विश्वास है कि हमने रियल एस्टेट कारोबार में बेहतर समझ हासिल की है। इसके वित्त से जुड़ाव होने के चलते काफी सोची-समझी रणनीति के साथ कंपनी ने इस नए कारोबार में प्रवेश कर रही है।’’

 ⁠

कंपनी के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष शाह ने कहा कि जीएचएफ ग्राहकों को मुनासिब, लचीले और ईमानदारी के साथ ऋण देने का लक्ष्य लेकर चल रही है। शाह इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की गैर-बैंकिंग ऋण इकाई से जुड़े थे।

शाह ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मार्च 2021 तक 1,000 करोड़ रुपये के ऋयण वितरण का लक्ष्य है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में