गोदरेज कंज्यूमर का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 13.5 प्रतिशत बढ़कर 491 करोड़ रुपये पर |

गोदरेज कंज्यूमर का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 13.5 प्रतिशत बढ़कर 491 करोड़ रुपये पर

गोदरेज कंज्यूमर का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 13.5 प्रतिशत बढ़कर 491 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 06:01 PM IST, Published Date : October 24, 2024/6:01 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) रोजमर्रा के घरेलू उत्पाद बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 13.52 प्रतिशत बढ़कर 491.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। घरेलू बाजार और इंडोनेशिया से कारोबार बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 432.77 करोड़ रुपये रहा था।

जीसीपीएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उत्पाद बिक्री से कंपनी की आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 2.2 प्रतिशत बढ़कर 3,647.11 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,568.36 करोड़ रुपये थी।

सितंबर तिमाही में जीसीपीएल का कुल खर्च मामूली बढ़कर 3,039.88 करोड़ रुपये रहा है।

जीसीपीएल के तहत गुड नाइट, सिंथोल, एचआईटी जैसे ब्रांड आते हैं। जीसीपीएल की कुल आमदनी सितंबर तिमाही में 2.3 प्रतिशत बढ़कर 3,752.32 करोड़ रुपये हो गई है।

घरेलू बाजार से जीसीपीएल की आमदनी 6.1 प्रतिशत बढ़कर 2,300.65 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,168.21 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुधीर सीतापति ने कहा, “तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और भारत में उपभोक्ता मांग में कमी के बावजूद जीसीपीएल के लिए तिमाही स्थिर रही है। हमारे एकल आधार पर कारोबार में मात्रा और मूल्य, दोनों में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)