गोदरेज कैपिटल दिसंबर तक किफायती आवास ऋण क्षेत्र में प्रवेश करेगी

गोदरेज कैपिटल दिसंबर तक किफायती आवास ऋण क्षेत्र में प्रवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 05:43 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 05:43 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) गोदरेज समूह की वित्तीय सेवा इकाई गोदरेज कैपिटल दिसंबर तक किफायती आवास ऋण खंड में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है।

गोदरेज कैपिटल के प्रबंध निदेशक (एमडी) मनीष शाह ने बुधवार को कहा कि कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) को बढ़ाकर 17,000 करोड़ रुपये करने की है।

शाह ने कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 में 10,000 करोड़ रुपये के एयूएम तक पहुंचने के बाद कंपनी वर्तमान में 13,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का प्रबंधन कर रही है। अब इसका लक्ष्य चालू वित्त वर्ष (2024-25) के अंत तक इसे बढ़ाकर 17,000 करोड़ रुपये करना है। कंपनी ने मार्च, 2026 तक इसे 30,000 करोड़ रुपये और मार्च, 2028 तक 50,000 करोड़ रुपये हासिल करने का दीर्घकालिक लक्ष्य रखा है।’’

कंपनी रणनीतिक रूप से लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई), सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) तथा आवास ऋण खंडों पर ध्यान देगी।

विस्तार के तहत गोदरेज कैपिटल वर्ष के अंत तक किफायती आवास ऋण बाजार में प्रवेश करेगी।

शाह ने भारत में किफायती आवास की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा, “हमारा ध्यान छोटे कर्ज पर होगा, जिसका मकसद किफायती मकान खरीदने वालों की जरूरतों को पूरा करना है।’’

उन्होंने बताया कि कंपनी शुरुआत में एक या दो राज्यों में किफायती आवास ऋण उपलब्ध कराएगी। ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर अन्य क्षेत्रों में भी इसका विस्तार किया जाएगा।

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पर शाह ने कहा कि गोदरेज कैपिटल अगले साढ़े तीन वर्षों में आरंभिक शेयर बिक्री लाने की योजना बना रही है।

भाषा निहारिका अनुराग

अनुराग