गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ को पहले दिन 27 प्रतिशत अभिदान

गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ को पहले दिन 27 प्रतिशत अभिदान

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 07:18 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 07:18 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) एथनॉल और जैव-आधारित रसायन निर्माता गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के पहले दिन बुधवार को 27 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री के लिए रखे गए 1,12,74,739 शेयरों के मुकाबले 30,45,042 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 48 प्रतिशत अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 12 प्रतिशत बोलियां लगीं।

गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड ने निर्गम खुलने के पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 166 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

आईपीओ में 325 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों एवं एक निवेशक की तरफ से 230 करोड़ रुपये मूल्य तक के 65.27 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

इस तरह आईपीओ का कुल आकार 555 करोड़ रुपये है। पेशकश के लिए मूल्य दायरा 334 रुपये से 352 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

महाराष्ट्र स्थित गोदावरी बायोरिफाइनरीज भारत में एथनॉल आधारित रसायनों के प्रमुख उत्पादकों में से एक है। इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में जैव-आधारित रसायन, चीनी, एथनॉल के विभिन्न ग्रेड और बिजली शामिल हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय