पणजी, 26 जनवरी (भाषा) गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने रविवार को यात्रा एवं होटल मंच ओयो के एक्सेलेरेटर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में पहली पीढ़ी के छोटे होटल कारोबारियों को अपने कारोबार संचालन का विस्तार करने के लिए मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करना है।
इस मौके पर खाउंटे और ओयो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) वरुण जैन उपस्थित थे।
मंत्री ने ओयो के एक्सेलेरेटर कार्यक्रम के पांच लाभार्थियों को 25 लाख रुपये भी वितरित किए।
गोवा पर्यटन के एक प्रवक्ता ने कहा कि ओयो विभाग के साथ इस संयुक्त पहल के माध्यम से अगले एक साल में राज्य में 500 से अधिक होटल जोड़ने और 5,000 से अधिक नए रोजगार सृजित करने की योजना बना रहा है।
उन्होंने कहा कि ये संपत्तियां सभी प्रमुख क्षेत्रों – उत्तर, मध्य और दक्षिण गोवा में स्थित होंगी।
एक्सेलेरेटर कार्यक्रम के तहत ओयो पहली पीढ़ी के होटल व्यवसायियों को नवाचार करने और नए बाजारों में प्रवेश करने, अपने ग्राहक आधार का विस्तार करने और उन्हें मार्गदर्शन, प्रौद्योगिकी तक पहुंच, समर्पित संबंध प्रबंधकों और वित्तीय सहायता प्रदान करके आय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
उन्होंने कहा, “ये होटल व्यवसायी ओयो के 15,000 से अधिक कॉरपोरेट खातों और भारत भर में 10,000 से अधिक यात्रा प्रतिनिधियों (एजेंट) के नेटवर्क का लाभ उठाकर व्यापार की संभावनाओं को बढ़ावा दे सकेंगे।”
भाषा अनुराग
अनुराग
अनुराग