गोवा बजट: 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले उद्योगों को राज्य जीएसटी वापस मिलेगा

गोवा बजट: 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले उद्योगों को राज्य जीएसटी वापस मिलेगा

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 09:04 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 09:04 PM IST

पणजी, 26 मार्च (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व अधिशेष वाला बजट पेश किया। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में सितारा होटल स्थापित करने वाले पर्यटन उद्यमियों को कर प्रोत्साहन और 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले उद्योगों के लिए पहले पांच साल के दौरान पूर्ण एसजीएसटी (राज्य माल एवं सेवा कर) की वापसी का प्रावधान है।

बजट में 2025-26 में मौजूदा कीमतों पर राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 14.27 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 1,38,624.86 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है। गोवा की प्रति व्यक्ति आय 9.69 लाख रुपये रहने का अनुमान लगाया है, जो एक मजबूत और स्वस्थ अर्थव्यवस्था को दर्शाता है।

वित्त विभाग भी संभालने वाले सावंत ने कहा कि गोवा में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले उद्योगों/संगठनों को पांच साल के लिए पूर्ण एसजीएसटी प्रतिपूर्ति जैसे विभिन्न प्रोत्साहन मिलेंगे। उन्होंने अन्य लाभ के अलावा पांच साल के लिए स्टाम्प शुल्क और पंजीकरण शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट और विभिन्न सुविधाओं की आपूर्ति पर सब्सिडी की भी घोषणा की।

पर्यटन क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से बिजली, पानी और सीवरेज कनेक्शन जैसे बुनियादी ढांचे का समर्थन प्रदान करेगी।

उन्होंने होटल और चिकित्सा पर्यटन क्षेत्र में पर्यटन के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए राज्य जीएसटी पर 50 प्रतिशत छूट, स्टाम्प शुल्क और पंजीकरण में छूट के रूप में कर अवकाश प्रदान करने की घोषणा की।

सावंत ने कहा, ‘‘सरकार बिचोलिम, संगुएम, कैनाकोना, क्यूपेम, धारबंदोरा, पोंडा और सत्तारी के भीतरी तालुकाओं में कम से कम तीन सितारा या उससे ऊपर की श्रेणी का होटल या अस्पताल स्थापित करने वाले निवेशकों को अन्य प्रसंस्करण शुल्क में भी छूट देगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि डाबोलिम हवाई अड्डे और मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के चालू होने के बाद पर्यटकों की संख्या में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तरी गोवा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कृषि-उत्पादों, विशेष रूप से बेबी कॉर्न, आम, फूल और हरी मिर्च के निर्यात की सुविधा प्रदान की, जो 3,325 टन तक पहुंच गया है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण