Go First संकट: 26 मई तक बंद रहेगी उड़ान सेवाएं, जानें क्या है कारण

Go First संकट: 26 मई तक बंद रहेगी उड़ान सेवाएं, जानें क्या है कारण! Go First flight will be closed till May 26

  •  
  • Publish Date - May 18, 2023 / 10:37 AM IST,
    Updated On - May 18, 2023 / 12:14 PM IST

नयी दिल्ली: Go First flight will be closed till May 26 समस्या में फंसी विमानन कंपनी गो फर्स्ट 26 मई तक उड़ानों का परिचालन नहीं करेगी। हालांकि कंपनी ने बुधवार को उम्मीद जताई कि वह जल्दी ही बुकिंग बहाल करेगी।

Read More: कर्नाटक CM पर सस्पेंस ख़त्म, सिद्धारमैय्या होंगे CM, डीके शिवकुमार डिप्टी CM, 20 मई को होगा शपथ

Go First flight will be closed till May 26 दिवाला समाधान कार्यवाही से गुजर रही गो फर्स्ट ने तीन मई से उड़ानों का संचालन निलंबित कर रखा है। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कंपनी को अगले आदेश तक बुकिंग रोकने का निर्देश दिया है।

Read More: ndia News Live 18 May 2023: कमलनाथ का आज इंदौर दौरा, खाटू श्याम की भजन संध्या में करेंगे शिरकत,

गो फर्स्ट ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि परिचालन संबंधी कारणों से 26 मई, 2023 तक की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। कंपनी ने कहा, “जल्द ही बुक की गई टिकट का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं, कंपनी ने तत्काल समाधान और परिचालन की बहाली के लिए आवेदन दायर किया है। हम जल्दी ही बुकिंग बहाल करने में सक्षम होंगे।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक