डेट्रॉयट, 11 दिसंबर (एपी) जनरल मोटर्स (जीएम) ने रोबोटैक्सी कारोबार से पीछे हटने और घाटे में चल रही अपनी क्रूज स्वायत्त इकाई का वित्त पोषण बंद करने की घोषणा की है।
मोटर वाहन विनिर्माता इसके बजाय सुपर क्रूज जैसी अपनी आंशिक रूप से स्वचालित इकाई की प्रणालियों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी।
जनरल मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि वह रोबोटैक्सिस से बाहर निकलेगी ‘‘ क्योंकि व्यवसाय को बढ़ाने के लिए काफी समय तथा संसाधनों की आवश्यकता होगी, साथ ही रोबोटैक्सी बाजार में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है।’’
कंपनी ने कहा कि वह चालकों की सहायता के वास्ते उन्नत प्रणालियों पर काम करने के लिए क्रूज के प्रौद्योगिकी दल को अपने दल के साथ मिलाएगी।
जनरल मोटर्स ने 2016 में क्रूज ऑटोमेशन को कम से कम एक अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा था, जिससे रोबोटैक्सियों का लाभदायक बेड़ा विकसित करने की बड़ी उम्मीद थी। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने इस अनुषंगी कंपनी में अरबों डॉलर का निवेश किया और अंततः निवेशकों से कंपनी का 90 प्रतिशत हिस्सा खरीद लिया।
एपी निहारिका
निहारिका