जयपुर, नौ दिसंबर (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि देश में कुशल कार्यबल और विशाल बाजार के कारण वैश्विक कंपनियां भारत में अपना आधार स्थापित करने को उत्सुक हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में कारोबार की काफी संभावनाएं हैं और कंपनियों को इसका फायदा उठाना चाहिए।
मंत्री ने यहां राइजिंग राजस्थान निवेश सम्मेलन में कहा, ‘‘कंपनियां भारत में विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास और सेवा केंद्र स्थापित करना चाहती हैं। इसका कारण विशाल बाजार, कुशल कार्यबल और युवा आबादी है।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार निर्णायक कदम उठाने के लिए जानी जाती है और कठोर निर्णय लेने से नहीं हिचकिचाती।
गोयल ने कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) रोजगार के तौर-तरीकों को बदलने जा रहा है।
भाषा रमण अजय
अजय