नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने कहा है कि दवा कंपनी ग्लेनमार्क विनिर्माण संबंधी कमियों के कारण अमेरिका में अपने दो उत्पाद वापस मंगा रही है।
भारतीय कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की इकाई न्यू जर्सी स्थित ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स रायलट्रिस (ओलोपाटाडाइन हाइड्रोक्लोराइड और मोमेटासोन फ्लोरेट) नेजल स्प्रे की 45,504 बोतलें वापस मंगा रही है।
यूएसएफडीए ने अपनी ताजा प्रवर्तन रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ‘दोषपूर्ण वितरण प्रणाली’ के कारण प्रभावित लॉट को वापस मंगा रही है।
इसमें कहा गया कि डिप ट्यूब बंद हो गई है, जिसके कारण स्प्रे काम नहीं कर रहा है।
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि दवा कंपनी कुछ फंगल त्वचा संक्रमणों के इलाज के लिए एक जेनेरिक दवा को भी वापस मंगा रही है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण