जिलेट इंडिया का सितंबर तिमाही का मुनाफा 43.5 प्रतिशत बढ़ा

जिलेट इंडिया का सितंबर तिमाही का मुनाफा 43.5 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 07:54 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) ग्रूमिंग उत्पाद बनाने वाली कंपनी जिलेट इंडिया लिमिटेड का सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही का मुनाफा 43.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 133.01 करोड़ रुपये हो गया है।

जिलेट इंडिया ने बीएसई को एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी जुलाई-जून वित्त का अनुसरण करती है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 92.69 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 17.11 प्रतिशत बढ़कर 781.82 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले इसी अवधि में यह 667.55 करोड़ रुपये थी।

जुलाई-सितंबर तिमाही में जिलेट इंडिया का कुल खर्च 11 प्रतिशत बढ़कर 611.62 करोड़ रुपये हो गया।

इस बीच, एक अलग नियामकीय सूचना में, जिलेट इंडिया ने सूचित किया कि उसके निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) गौतम कामत ने अपना इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वह पीएंडजी ग्लोबल मुख्यालय में वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी के रूप में वैश्विक भूमिका के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

कंपनी ने श्रीविद्या श्रीनिवासन को कंपनी का सीएफओ और अतिरिक्त (कार्यकारी) निदेशक नियुक्त किया है, जो एक नवंबर, 2024 से प्रभावी होगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय