जिलेट इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 26.4 प्रतिशत बढ़कर 116 करोड़ रुपये

जिलेट इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 26.4 प्रतिशत बढ़कर 116 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 08:17 PM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) जिलेट इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 26.4 प्रतिशत बढ़कर 115.97 करोड़ रुपये रहा।

जिलेट इंडिया ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 91.75 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था। कंपनी वित्त वर्ष जुलाई-जून का अनुपालन करती है।

आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन आय 4.17 प्रतिशत बढ़कर 645.33 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 619.44 करोड़ रुपये थी।

जून तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 1.17 प्रतिशत घटकर 494.68 करोड़ रुपये रहा।

जिलेट का 30 जून, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 15.75 प्रतिशत बढ़कर 411.70 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष में परिचालन आय 6.3 प्रतिशत बढ़कर 2,633.08 करोड़ रुपये रही।

जिलेट इंडिया के निदेशकों ने जून, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 45 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। यह सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण