नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) प्रगति मैदान में बृहस्पतिवार को ‘गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्सपो-2024’ शुरू हुआ। यहां घर की सजावट, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्वादिष्ट व्यंजनों के हैम्पर्स जैसे उपहार और प्रचार समाधानों की भरमार है।
‘गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्सपो-2024’ का 25वां संस्करण तीन दिन चलेगा। इसमें 600 से अधिक प्रदर्शकों ने 3,500 ब्रांड के 30,000 से अधिक उत्पादों को प्रदर्शित किया है।
प्रदर्शनी का आयोजन चार प्रदर्शनी हॉल में किया जा रहा है।
इसमें इस साल लक्जरी उपहारों पर विशेष ध्यान देने के साथ उपहार, सौंदर्य, स्वास्थ्य और कल्याण उपहार, और घरेलू उपकरणों सहित एक दर्जन अलग-अलग क्षेत्रों में नवीनतम उपहार समाधानों की विविध शृंखला की पेशकश की है।
इस वर्ष कार्यक्रम में शामिल किए गए नए आकर्षणों में ‘सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स जोन’ भी शामिल है, जिसमें उपहार देने के लिए उपयुक्त पर्यावरण अनुकूल विकल्पों की एक श्रृंखला शामिल है। इसमें टेराकोटा की बोतल और गिलास से लेकर 100 प्रतिशत ‘बायोडिग्रेडेबल’ पेन तक शामिल हैं।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मप्र सरकार के विकास अभियान से 3.25 लाख लोगों को…
11 hours agoसेवाओं पर सेवा कर भुगतान के लिए सेनवैट क्रेडिट का…
12 hours ago