जेनसोल-मैट्रिक्स पुणे में भारत की पहली हरित हाइड्रोजन वैली परियोजना करेंगे स्थापित

जेनसोल-मैट्रिक्स पुणे में भारत की पहली हरित हाइड्रोजन वैली परियोजना करेंगे स्थापित

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 10:31 AM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 10:31 AM IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) जेनसोल इंजीनियरिंग ने मैट्रिक्स गैस एंड रिन्यूएबल्स लिमिटेड के साथ मिलकर पुणे में भारत की पहली हरित हाइड्रोजन वैली परियोजना स्थापित करने का ठेका मिलने की बुधवार को घोषणा की।

बीएसई को दी सूचना के अनुसार, हरित हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र ‘इलेक्ट्रोलिसिस रूट’ के जरिये बिल्ड ओन एंड ऑपरेट (बीओओ) आधार पर स्थापित किया जाएगा।

जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रबंध निदेशक अनमोल जग्गी ने कहा, ‘‘ भारत सरकार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के जरिये इन हाइड्रोजन वैली को बढ़ावा देने में एक बड़ा कदम उठाया है। हम भारत में हरित हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए महाराष्ट्र के पुणे में विशेष रसायन क्षेत्र को चौबीसों घंटे हरित हाइड्रोजन की आपूर्ति करने जा रहे हैं।’’

कुरकुंभ क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन वैली राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (एनसीएल) पुणे द्वारा समर्थित है।

भाषा निहारिका

निहारिका