रत्न, आभूषण निर्यात नवंबर में 4.52 प्रतिशत घटकर 19,018 करोड़ रुपये रहा: जीजेईपीसी

रत्न, आभूषण निर्यात नवंबर में 4.52 प्रतिशत घटकर 19,018 करोड़ रुपये रहा: जीजेईपीसी

रत्न, आभूषण निर्यात नवंबर में 4.52 प्रतिशत घटकर 19,018 करोड़ रुपये रहा: जीजेईपीसी
Modified Date: December 29, 2023 / 04:41 pm IST
Published Date: December 29, 2023 4:41 pm IST

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) भारत का रत्न एवं आभूषण निर्यात नवंबर में सालाना आधार पर 4.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,018.180 करोड़ रुपये रहा। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जीजेईपीसी के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2022 में निर्यात 19,917.73 करोड़ रुपये रहा था।

जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भारत में उद्योग जगत ने भू-राजनीतिक मुद्दों और मांग कम होने के कारण 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक कच्चे हीरे का आयात बंद करने का आग्रह किया था। इसके साथ त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने से निर्यात में सुधार हुआ है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि उद्योग जगत को भविष्य में चीजें बेहतर होने और वित्त वर्ष 2023-24 में निर्यात पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बेहतर रहने की उम्मीद है।

इस बीच कटे तथा पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) का निर्यात नवंबर में 9.65 प्रतिशत घटकर 9,217.88 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 10,202.54 करोड़ रुपये था।

सोने के आभूषणों का कुल निर्यात नवंबर में 9.2 प्रतिशत बढ़कर 6,724.95 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 6,158.56 करोड़ रुपये था।

प्रयोगशाला में बने पॉलिश किए गए हीरे (एलजीडी) का सकल निर्यात नवंबर में 20.12 प्रतिशत गिरकर 7,783.24 करोड़ रुपये हो गया। नवंबर 2022 में यह 9,743.28 करोड़ रुपये था।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में