जीसीपीएल को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कीमत-नियंत्रित बिक्री वृद्धि की उम्मीद

जीसीपीएल को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कीमत-नियंत्रित बिक्री वृद्धि की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - April 7, 2022 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी (एफएमसीजी) गोदरेज कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) को जनवरी से मार्च के बीच घरेलू बाजार में दहाई अंक के निकट बिक्री वृद्धि होने की उम्मीद है। यह पूरी तरह से कीमत-नियंत्रित वृद्धि होगी।

जीसीपीएल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जिंसों में अभूतपूर्व मुद्रास्फीति, कंपनी के इंडोनेशिया स्थित कारोबार के प्रदर्शन समेत इस तिमाही में कई चुनौतियां आईं जिससे खपत और मुनाफा प्रभावित हुआ।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही की जानकारी शेयर बाजारों को देते हुए कहा कि समेकित स्तर पर जनवरी से मार्च तिमाही में लगभग दहाई अंक की बिक्री वृद्धि लेकिन सालाना आधार पर ईबीआईटीडीए मुनाफा कम रहने का अनुमान है। उसने कहा कि इसकी वजह लागत बढ़ना और कंपनी के इंडोनेशिया स्थित कारोबार का कमजोर प्रदर्शन है।

कंपनी ने कहा, ‘‘भारतीय एफएमसीजी उद्योग में बीते कुछ महीनों में खपत में कमी आई। उच्च मुद्रास्फीति से क्षेत्र लगातार प्रभावित हुआ और इसके कारण कीमतों में बार-बार वृद्धि करनी पड़ी।’’

भाषा मानसी

मानसी