गौतम अदाणी पर रिश्वत के आरोप साख की दृष्टि से नकारात्मक: मूडीज

गौतम अदाणी पर रिश्वत के आरोप साख की दृष्टि से नकारात्मक: मूडीज

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 02:16 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 02:16 PM IST

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) साख निर्धारित करने वाली एजेंसी मूडीज रेटिंग्स ने कहा है कि वह गौतम अदाणी पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों के मद्देनजर समूह की पूंजी जुटाने की क्षमता का आकलन करते समय इसकी संचालन व्यस्था पर गौर करेगी।

मूडीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले में अभियोग समूह की कंपनियों की साख की दृष्टि से नकारात्मक हैं।

अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अदाणी पर कथित तौर पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,100 करोड़ रुपये) से अधिक की रिश्वत देने की योजना का हिस्सा होने का आरोप लगाया है।

मूडीज ने कहा, ‘‘अदाणी समूह का आकलन करते समय हमारा मुख्य ध्यान समूह की कंपनियों की नकदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूंजी तक पहुंचने की क्षमता और इसके कामकाज के संचालन पर रहेगा।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण