Gautam Adani Arrest Warrant: दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट जारी, रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

Gautam Adani Arrest Warrant: दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट जारी, रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 10:57 AM IST

Gautam Adani Arrest Warrant: भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी पर यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस ने धोखाधड़ी और रिश्वत का बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि,  न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडानी को सोलर कॉन्ट्रैक्ट के लिए अरबों डॉलर की र‍िश्‍वत देने और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में दोषी ठहराया है। गौतम अडानी के साथ करीब सात लोगों पर यह आरोप लगाया गया है। आरोपों के बाद अडानी एंटरप्राइजेज ने बॉन्ड के जरिये 60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को रद्द कर द‍िया है।

Read More: Contract Employees Permanent Notification: नए साल तक सभी संविदा कर्मचारी होंगे परमानेंट! कैबिनेट बैठक में लगी मुहर, खुद मुख्यमंत्री ने दी खुशियों से झोली भर देने वाली जानकारी

अमेरिकी निवेशकों को धोखा देने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह र‍िश्‍वत सोलर एनर्जी कॉन्‍ट्रैक्‍ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को दी गई थी। अडानी की तरफ से प‍िछले द‍िनों ग्रीन एनर्जी सेक्‍टर में भारी निवेश करने की घोषणा की गई थी। यह घोषणा ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी जीत पर बधाई देने के साथ की गई। दरअसल, ट्रंप ने एनर्जी कंपनियों के लिए नियमों को आसान बनाने का वादा किया है, जिससे उन्हें फेडरल लैंड पर ड्रिलिंग करने और पाइपलाइन बनाने में आसानी होगी। दूसरी तरफ अमेरिका के स‍िक्‍योर‍िटीज एंड एक्‍सचेंज कमीशन (SEC) की तरफ से गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों को धोखा देने और अधिकारियों को र‍िश्‍वत देने का आरोप लगाया गया है।

Read More: All School closed latest News: सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस, खुद सीएम ने किया ऐलान 

अरबों डॉलर के प्रोजेक्‍ट से जुड़ा है मामला

गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी (30), अडानी ग्रीन एनर्जी के अधिकारी और एज्‍योर पॉवर ग्लोबल लिमिटेड के एक एग्‍जीक्‍यूट‍िव सिरिल कैबनेस पर मल्टी-बिलियन- डॉलर की योजना के तहत अमेरिकी निवेशकों और ग्‍लोबल फाइनेंश‍ियल इंस्‍टीट्यूट से पैसा प्राप्त करने के लिए झूठे और भ्रामक बयानों के जर‍िये प्रतिभूति और वायर धोखाधड़ी करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इन आरोपों का संबंध एक अरबों डॉलर के प्रोजेक्‍ट से बताया जा रहा है।

Read More: New Rules For Airlines: अब तीन घंटे से ज्यादा की देरी पर कैंसल होगी फ्लाइट, सरकार ने सभी एयरलाइन को दिए सख्त निर्देश 

265 मिलियन डॉलर की दी र‍िश्‍वत 

आरोप पत्र में कहा गया कि, अडानी और अन्य लोगों ने करीब 265 मिलियन डॉलर की र‍िश्‍वत दी है। उन्हें उम्मीद थी कि इन कॉन्‍ट्रैक्‍ट से अगले दो दशक में 2 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा का फायदा होगा। SEC का यह भी दावा है कि योजना में शामिल कुछ लोगों ने गौतम अडानी के ल‍िए ‘न्यूमेरो उनो’ और ‘द बिग मैन’ जैसे कोड वर्ड का यूज क‍िया. आरोप लगा है क‍ि अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और एक अन्य एग्‍जीक्‍यूट‍िव वनीत जैन ने अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए 3 अरब डॉलर से ज्‍यादा के लोन और बॉन्ड हासिल करने के लिए लेनदारों और निवेशकों से र‍िश्‍वखोरी को छिपाये रखा।

Read More: Bigg Boss 18 Winner Prediction: OMG.. न विवियन और न ही रजत, इस कंटेस्टेंट को विनर बनते देखना चाहते हैं फैंस

जांच में बाधा डालने का आरोप

सौरभ अग्रवाल, साइरिल कैबेनिस, दीपक मल्होत्रा और रुपेश अग्रवाल पर यह गंभीर आरोप है कि उन्होंने एफबीआई और US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की जांच में दखल डाली है। इन लोगों ने जांच को रोकने की साजिश भी रची थी। वहीं आरोप लगाया गया है कि, इन चारों ने मिलकर स्कीम से जुड़े ईमेल, मैसेज और एनालिसिस भी छुपाए हैं।

Read More: CBSE Board Exam Date Sheet 2024-25: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां देखें डेटशीट 

अडानी ग्रुप की ओर से कोई प्रत‍िक्र‍िया नहीं 

हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक अडानी ग्रुप की तरफ से इन आरोपों पर क‍िसी तरह की प्रत‍िक्र‍िया नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स में दावा क‍िया गया क‍ि गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट जारी किया गया है। अमेरिकी स‍िक्‍योर‍िटीज एंड एक्‍सचेंज कमीशन (SEC) ने दो लोगों और एक अन्य व्यक्ति, सिरिल कैबनेस के खिलाफ संबंधित दीवानी आरोप दाखिल किए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो