लखनऊ: Gas Connection Price देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए मोदी सरकार उज्ज्वला योजना चला रही है ताकि हर घर की महिला गैस में खाना पका सके। इस योजना से देश की करोड़ों महिलाएं लाभान्वित हो रही है। वहीं, अब शहरी क्षेत्र की जनता को को लाभ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ऐसी योजना ला रही है जिसके तहत 51 रुपए महीने की किस्त में गैस कनेक्शन ले सकेंगे। आज ही इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
Gas Connection Price मिली जानकारी के अनुसार बहुमंजिला इमारत में रहने वाले लोगों के लिए योगी सरकार की ओर से शुरू की गई पीएनजी कनेक्शन का आज विस्तार होने वाला है। इस योजना के तहत तीन माह तक चलेगी यह नई योजना योजना में एक साथ 6000 रुपए जमा कर भी लिया जाता था। बाद में ये पैसा वापस कर दिया जाता था।
जेपी सिंह ने बताया कि हर उपभोक्ता की समस्या प्राथमिकता पर हल होंगी। वहीं जो नए 51 हजार आवेदक हैं, उन्हें भी एक निर्धारित अवधि में पीएनजी कनेक्शन देने का काम कंपनी करेगी। कंपनी के निदेशक ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर उन्हें बिलिंग से जुड़ी कोई समस्या है तो उपभोक्ता customercare.lko@gglonline.net पर अपनी समस्या भेज सकता है। यहां भी सुनवाई न हो तो उपभोक्ता mdcell@gglonline.net पर मेल कर सकता है।
इसके अलावा कंपनी के टोल फ्री नंबर 6390905003 पर नए कनेक्शन व सेवाओं से जुड़ी शिकायत कर सकता है। वहीं आकस्मिक सेवा, गैस लीकेज जैसी समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर 6390905008 पर संपर्क कर सकते हैं। कंपनी ने 31 मार्च 2022 तक बिल पर कोई ब्याज नहीं ले रही है। यही नहीं अगर बिल ज्यादा आता है तो उपभोक्ता उसे दो किस्तों में जमा कर सकता है।