गरुड़ एयरोस्पेस बनाएगा 6 लाख ड्रोन, पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर.. पीएम ने संयंत्रों का किया था उद्घाटन

गरुड़ एयरोस्पेस ने छह लाख ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा, पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर

  •  
  • Publish Date - February 24, 2022 / 12:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

चेन्नई, 24 फरवरी (भाषा) ड्रोन विनिर्माण से जुड़े स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने अपनी किसान ड्रोन पहल के तहत 2025 तक छह लाख ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा है, जिससे छह लाख रोजगार के मौके पैदा होने की उम्मीद है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

कंपनी ने कृषि क्षेत्र के लिए ‘सेवा के रूप में ड्रोन’ नाम से एक पहल शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में गुड़गांव और चेन्नई स्थित किसान ड्रोन विनिर्माण संयंत्रों का उद्घाटन किया था।

पढ़ें- रूस के 5 फाइटर प्लेन और 1 हेलीकॉप्टर को उड़ाने का दावा.. यूक्रेन ने कहा- पीठ नहीं दिखाएंगे हम

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘गरुड़ एयरोस्पेस ने अपनी किसान ड्रोन पहल के तहत छह लाख ड्रोन बनाने का लक्ष्य तय किया है, जिससे किसान को कीटनाशकों तथा उर्वरकों के छिड़काव के लिए अत्याधुनिक तकनीक की मदद मिल सकेगी।’

पढ़ें- यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद, कीव जा रहा एअर इंडिया का विमान वापस लौटा.. रूस ने एयरबेस और सैन्य अड्डा उड़ाया

गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा कि कंपनी की 90 प्रतिशत विनिर्माण सुविधाएं किसान ड्रोन के लिए समर्पित हैं।

पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 26,500 घरों के निर्माण के लिए लोगों के खातों में 250 करोड़ ट्रांसफर, पूरा होगा घर का सपना