गणेश ग्रीन भारत का आईपीओ पांच जुलाई को खुलेगा, मूल्य दायरा 181-190 रुपये प्रति शेयर

गणेश ग्रीन भारत का आईपीओ पांच जुलाई को खुलेगा, मूल्य दायरा 181-190 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 03:35 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 03:35 PM IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माता गणेश ग्रीन भारत की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 125.23 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 181-190 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ पांच जुलाई को खुलकर नौ जुलाई को बंद होगा।

इसके बाद कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई मंच इमर्ज पर सूचीबद्ध होंगे।

इसमें कहा गया कि आईपीओ पूरी तरह से 65.91 लाख नए शेयरों का निर्गम है।

गणेश ग्रीन का गठन अप्रैल, 2016 में किया गया। यह सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण, विद्युत ठेका सेवाओं और जलापूर्ति योजना परियोजनाओं पर काम करती है।

अहमदाबाद स्थित कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 236.73 मेगावाट है।

भाषा निहारिका अजय

अजय