गेल ने एलएनजी जहाज के लिए के-लाइन के साथ दीर्घकालिक चार्टर अनुबंध किया

गेल ने एलएनजी जहाज के लिए के-लाइन के साथ दीर्घकालिक चार्टर अनुबंध किया

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 07:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 07:32 PM IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने शुक्रवार को कावासाकी किसेन कैशा लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। एक नवनिर्मित एलएनजी जहाज के दीर्घकालिक चार्टर किराये के लिए यह समझौता किया गया।

गेल ने एक बयान में कहा कि समझौते पर सिंगापुर में स्थित जहाज के स्वामित्व वाली कंपनी के जरिये हस्ताक्षर किए गए।

एलएनजी जहाज एक आधुनिक ‘टू-स्ट्रोक’ पोत होगा, जिसकी टैंक क्षमता 1,74,000 घन मीटर होगी। इसका निर्माण सैमसंग हैवी इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड, कोरिया करेगी। इसके साथ जहाज का स्वामित्व लेने वाली कंपनी ने जहाज निर्माण अनुबंध किया है।

समझौते पर गेल के कार्यकारी निदेशक (विपणन – पोत परिवहन और अंतरराष्ट्रीय एलएनजी) एस बैरागी और के-लाइन के प्रबंध कार्यकारी अधिकारी (एलएनजी, कार्बन समाधान व्यवसाय) सतोशी कनामोरी ने हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर गेल के निदेशक (वित्त) आर के जैन, गेल के निदेशक (विपणन) संजय कुमार और गेल के निदेशक (व्यवसाय विकास) आर के सिंघल भी मौजूद थे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण