गेल चेयरमैन संदीप गुप्ता को आईओसी चेयरमैन पद के साक्षात्कार के लिए बुलाया गया |

गेल चेयरमैन संदीप गुप्ता को आईओसी चेयरमैन पद के साक्षात्कार के लिए बुलाया गया

गेल चेयरमैन संदीप गुप्ता को आईओसी चेयरमैन पद के साक्षात्कार के लिए बुलाया गया

Edited By :  
Modified Date: August 11, 2024 / 08:21 PM IST
,
Published Date: August 11, 2024 8:21 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के नए चेयरमैन की नियुक्ति के लिए खोज-सह-चयन समिति के सामने रविवार को करीब एक दर्जन उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए।

सूत्रों ने बताया कि आवेदन करने वाले करीब 60 उम्मीदवारों में 10 को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया।

मामले से वाकिफ तीन सूत्रों ने बताया कि गेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संदीप गुप्ता ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया था, लेकिन उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया।

उनमें से एक सूत्र ने कहा, ”उन्होंने आवेदन करने वाले 10 उम्मीदवारों को आमंत्रित किया था। गुप्ता साक्षात्कार के लिए जाने वाले 11वें व्यक्ति थे।”

गुप्ता (58) अक्टूबर 2022 में गेल के सीएमडी नियुक्त होने से पहले आईओसी में निदेशक (वित्त) थे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers