नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कहा है कि सीएनजी कंपनियों को घरेलू गैस आपूर्ति में और कटौती से उसकी लाभप्रदता प्रभावित हो सकती है।
गौरतलब है कि सरकार ने एक महीने में दूसरी बार खुदरा सीएनजी विक्रेताओं को घरेलू स्तर पर उत्पादित सस्ती प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में कटौती की है।
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी और घरों में पाइप के जरिये रसोई गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 16 नवंबर से घरेलू आपूर्ति में करीब 20 प्रतिशत की कटौती की गई है।
इससे पहले 16 अक्टूबर से आपूर्ति में करीब 21 प्रतिशत की कटौती की गई थी।
आईजीएल ने कहा, ‘‘गेल (इंडिया) लिमिटेड (घरेलू गैस आवंटन के लिए नोडल एजेंसी) से कंपनी को मिली एक अन्य सूचना के आधार पर यह बताया जाता है कि 16 नवंबर, 2024 से कंपनी को घरेलू गैस आवंटन में और कटौती की गई है।’’
आईजीएल ने कहा कि संशोधित घरेलू गैस आवंटन, पिछले आवंटन से करीब 20 प्रतिशत कम है, जिससे कंपनी के मुनाफे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
सरकार के निर्धारित मूल्य (वर्तमान में 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश तापीय इकाई) पर आईजीएल को घरेलू गैस आवंटन मिलता है। इसका विकल्प आयातित गैस है, जिसकी कीमत घरेलू दर से दोगुनी है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस साल कई रिकॉर्ड बनाने वाला शेयर बाजार अब अपने…
48 mins ago