Petrol Diesel New Price : 10 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में 13 रुपए की कटौती, नई कीमतों को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश

10 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में 13 रुपए की कटौती, Fuel Price Latest News: Government Reduced Price of Petrol by Rs 10 and Diesel by Rs 13

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 08:00 AM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 08:00 AM IST

इस्लामाबादः Government Reduced Petrol Price  मंहगाई आज के दौर में एक ऐसी समस्या बन गई है, जिससे हर कोई परेशान है। हर दिन किसी न किसी वस्तु के दाम बढ़ने की खबरें आती है। ऐसी खबरें आम आदमी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होती है। खासकर ऐसे दौर में जब रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हों। बढ़ती महंगाई को कंट्रोल कर पाना आज के समय में किसी भी देश की सरकार के बस की बात नहीं लग रही है। पाकिस्तान में हालात तो और खराब है। यहां महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। इस बीच आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बंपर कटौती की है।

Read More : Pitru Paksha Rashifal : आज इन राशियों को मिलेगा पूर्वजों का आशीर्वाद.. होगी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण, खुलेंगे तरक्की के द्वार 

Government Reduced Petrol Price  दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने कच्चे तेल के दामों में कमी आने के बाद देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में घटाने का फैसला लिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने पेट्रोल में 10 रुपए की कटौती की है। वहीं हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत को भी 13.06 रुपये प्रति लीटर सस्ता करने का फैसला किया है। ऐसे में अब पेट्रोल की कीमत घटकर 259.10 रुपये से 249.10 रुपये हो गई है। वहीं 262.75 रुपये से घटकर 249.69 रुपये हो गई है। सरकार के इस फैसले के बाद से पाकिस्तानी आवाम को बड़ी राहत मिली है।

Read More : Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: 10 साल बाद आज सीएम चुनेगी जम्मू-कश्मीर की जनता, पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में पाकिस्तान सरकार पेट्रोल और एचएसडी पर लगभग 78 रुपए प्रति लीटर टैक्स वसूल रही है। हालांकि सभी पेट्रोलियम उत्पादों पर सामान्य बिक्री कर शून्य है। लेकिन सरकार दोनों उत्पादों पर 60 रुपए प्रति लीटर पीडीएल वसूलती है, जिसका असर आम जनता पर पड़ता है। सरकार पेट्रोल और एचएसडी पर लगभग 18 रुपए प्रति लीटर सीमा शुल्क भी वसूलती है, चाहे उनका स्थानीय उत्पादन हो या आयात। इसके अलावा, लगभग 17 रुपए प्रति लीटर वितरण और बिक्री मार्जिन तेल कंपनियों और उनके डीलरों को जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp