ब्रिटेन के साथ एफटीए से भारत के चमड़ा, कपड़ा, आभूषण निर्यात बढ़ाने में मिल सकती मदद
ब्रिटेन के साथ एफटीए से भारत के चमड़ा, कपड़ा, आभूषण निर्यात बढ़ाने में मिल सकती मदद
नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) ब्रिटेन के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से चमड़ा, कपड़ा, आभूषण, समुद्री और प्रसंस्कृत कृषि उत्पादों सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है। यह जानकारी शुक्रवार को संसद को दी गयी।
राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि इस समझौते में आईटी और आईटी संबंधित सेवाएं जैसे क्षेत्रों में निर्यात बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं।
ब्रिटेन के साथ बातचीत में, दोनों पक्षों का लक्ष्य एक निष्पक्ष, न्यायसंगत, पारस्परिक रूप से लाभकारी और व्यावसायिक रूप से सार्थक व्यापार सौदा करना है, जो सभी पक्षों की जरूरतों और चिंताओं को ध्यान में रखे।
उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते से चमड़ा, कपड़ा, आभूषण, समुद्री और प्रसंस्कृत कृषि उत्पादों सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत के निर्यात में वृद्धि होने की उम्मीद है।’’
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता 13 जनवरी, 2022 को शुरू हुई थी। अब तक 14 दौर की वार्ता हो चुकी है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



