ई-कॉमर्स मंच पर खाद्य सुरक्षा मुद्दे पर विचार को एफएसएसएआई की सीएसी की दो दिन बैठक कल से

ई-कॉमर्स मंच पर खाद्य सुरक्षा मुद्दे पर विचार को एफएसएसएआई की सीएसी की दो दिन बैठक कल से

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 06:42 PM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 06:42 PM IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) अन्य चुनौतियों के अलावा ई-कॉमर्स मंच पर खाद्य सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 7-8 नवंबर को अपनी केंद्रीय सलाहकार समिति (सीएसी) की बैठक आयोजित करेगा।

एफएसएसएआई की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जी कमला वर्धन राव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य आयुक्त या उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे।

सूत्रों के अनुसार, सीएसी की बैठक 7-8 नवंबर को होगी, जिसमें खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों में खाद्य उत्पादों की निगरानी और परीक्षण को मजबूत करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सीएसी ई-कॉमर्स मंच पर गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा करेगी।

ई-कॉमर्स मंच पर इस्तेमाल की मियाद समाप्ति के करीब पहुंचने वाले खाद्य उत्पादों की बिक्री किये जाने की रिपोर्टों के बीच, समिति इस मुद्दे पर भी चर्चा करेगी।

सूत्रों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एफएसएसएआई अगले सप्ताह बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों की बैठक बुला सकता है।

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अनुसार, खाद्य प्राधिकरण खाद्य के क्षेत्र में कार्यरत प्रवर्तन एजेंसियों व संगठनों और प्राधिकरण के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए सीएसी का गठन करता है।

समिति साल में 3-4 बार बैठक करती है और कार्य की प्राथमिकता तय करने, संभावित जोखिमों की पहचान करने और जानकारी जुटाने सहित विभिन्न मामलों पर प्राधिकरण को सलाह देती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय