नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने यहां एक खाद्य व्यवसाय संचालक से एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘एक्पायर्ड’ (सुरक्षित खपत की समयसीमा समाप्त हो चुकी) बियर जब्त की है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
एक बयान के अनुसार, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ मिलकर 11 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली के द्वारका में सार्वजनिक गोदाम में एक संयुक्त निरीक्षण किया।
निष्कर्षों से खाद्य सुरक्षा और मानक (एफएसएस) अधिनियम 2006 में उल्लिखित प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन सामने आया।
बयान में कहा गया है, ‘‘माल के निरीक्षण के दौरान, यह पता चला कि एक खाद्य व्यवसाय संचालक (एफबीओ) के गोदाम में एक लोकप्रिय ब्रांड की 45 टन ‘एक्सपायर्ड’ बीयर का भंडार था, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये थी।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय