Free Gas Cylinder : इस योजना के तहत मिल रहा है फ्री गैस सिलेंडर, जल्दी उठाएं लाभ, यहां देखें पूरी जानकारी

Free Gas Cylinder : अब तक कई महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए फ्री में गैस सिलेंडर का फायदा मिल चुका है।

  •  
  • Publish Date - March 30, 2024 / 02:48 PM IST,
    Updated On - March 30, 2024 / 02:48 PM IST
Gas Cylinder For Rs 450

Gas Cylinder For Rs 450

Free Gas Cylinder : नई दिल्ली। देश की केंद्र सरकार गरीबों के लिए कई लाभदायिका योजना लागू करती है। जिससे गरीब परिवारों को दवाईं, राशन मिलता है। तो वहीं केंद्र की एक ऐसी योजना जो गरीबों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुई है वह है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना..! इस योजना को सरकार ने साल 2016 में लागू किया था। जिसके तहत देश की गरीब महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दिए जाते है। अब तक कई महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए फ्री में गैस सिलेंडर का फायदा मिल चुका है।

read more : Excise Officer’s Dance Video : शराब दुकान के गोदाम में आबकारी अधिकारी का ‘डांस’, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही, देखें वीडियो 

Free Gas Cylinder : प्रधानमंत्री उज्जवल योजना का लाभ 18 साल के ऊपर की हर महिला उठा सकती है। इतना ही नहीं उन्हें कुल तीन सिलेंडर फ्री में दिए जाते हैं। लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार की ओर से कुछ शर्ते भी लागू की गई थी। हर कोई इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है। उज्जवला योजना 2.0 की कुछ और शर्तें भी हैं। जिनमें एक ये भी है कि पहले से उस घर में कोई भी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए। यानी उसी परिवार को इस योजना के तहत फायदा मिलता है। जिसका पहला कनेक्शन हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, आदिवासी या फिर गरीब वर्ग में आने वाली महिलाएं ही योजना के लिए अप्लाई कर सकती है।

इस योजना में काम आने वाले दस्तावेज

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है। सबसे पहली बात तो ये है कि BPL परिवार से जुड़ी महिलाएं ही अप्लाई कर सकती हैं। इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की फोटोकॉपी, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेजों की जरूरत रहती है।

 

वहीं इस योजना का फायदा उठाने के लिए बैंक अकाउंट भी होना चाहिए। इसके साथ ही बैंक अकाउंट को आधार से लिंक होना चाहिए। इस योजना से जुड़ने के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कोई कठिन परेशानी नहीं आएगी। कुल मिलाकर आपके पास BPL राशन कार्ड होना बेहद जरूरी है।

कैसे करें आवेदन

अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद उज्ज्वला योजना 2.0 के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको गैस वितरण कंपनी चुननी होगी। मोबाइल नंबर और तमाम तरह की जानकारी देने के बाद आपको रेफरेंस नंबर मिल जाएगा। इसके बाद कनेक्शन के लिए आपको फोन आ जाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp