एफपीआई ने अक्टूबर में अब तक किया 1,086 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश

एफपीआई ने अक्टूबर में अब तक किया 1,086 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश

एफपीआई ने अक्टूबर में अब तक किया 1,086 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: October 11, 2020 9:54 am IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय बाजारों में अक्टूबर में अब तक 1,086 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। उन्होंने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के संग्रह में सुधार, आर्थिक गतिविधियों में तेजी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों सहित अन्य उत्साहजनक कारकों को लेरक निवेश किया है।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने आलोच्य अवधि के दौरान शेयरों में 5,245 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि उन्होंने बांड बाजार से 4,159 करोड़ रुपये निकाले। इस तरह उन्होंने 1,086 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।

सितंबर में एफपीआई 3,419 करोड़ रुपये के शुद्ध विक्रेता रहे थे।

 ⁠

ग्रो के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि अक्टूबर में अब तक घरेलू और वैश्विक कारकों ने शुद्ध प्रवाह में योगदान दिया है। जैन ने कहा, ‘उम्मीद की तुलना में बेहतर (कमाई) प्रदर्शन, जीएसटी संग्रह और अर्थव्यवस्था के सामान्य होने से भारत को एक आकर्षक निवेश गंतव्य बनने में मदद मिल रही है।’

इसके अलावा, वैश्विक बाजार कोविड-19 से पहले के स्तरों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसने भी निवेशकों की धारणा को बेहतर किया है।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा समायोजन जारी रखने से भारत सहित उभरते बाजारों में विदेशी निवेश का प्रवाह सुनिश्चित हो सकता है। श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, बढ़ते कोविड-19 संक्रमण और अमेरिका व चीन के बीच तनाव एफपीआई प्रवाह को प्रभावित कर सकते हैं।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में