चार सूचीबद्ध रीट ने अप्रैल-सितंबर में यूनिटधारकों को किया 2,754 करोड़ रुपये का वितरण

चार सूचीबद्ध रीट ने अप्रैल-सितंबर में यूनिटधारकों को किया 2,754 करोड़ रुपये का वितरण

  •  
  • Publish Date - November 18, 2024 / 03:17 PM IST,
    Updated On - November 18, 2024 / 03:17 PM IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) देश में सूचीबद्ध चार रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) के यूनिटधारकों को आय का वितरण चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 2,754 करोड़ रुपये हो गया। उद्योग निकाय आईआरए ने यह जानकारी दी।

देश में चार सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी) हैं…ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट, एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स रीट और नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट।

भारतीय रीट्स एसोसिएशन (आईआरए) ने सोमवार को बयान में कहा, चार सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में यूनिटधारकों को कुल 2,754 करोड़ रुपये वितरित किए हैं।

यह पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में वितरित 2,417 करोड़ रुपये से करीब 14 प्रतिशत अधिक है।

रीट यूनिटधारकों को लाभांश का वितरण करते हैं। भारतीय रीट बाजार अब 1,52,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की परिसंपत्तियों का प्रबंधन करता है।

भाषा निहारिका अजय

अजय