पूर्व सीएम कमलनाथ ने की बिजली बिल में उद्योगों को राहत देने की मांग, जनता का बिल माफ करने लिखा पत्र

पूर्व सीएम कमलनाथ ने की बिजली बिल में उद्योगों को राहत देने की मांग, जनता का बिल माफ करने लिखा पत्र

  •  
  • Publish Date - May 22, 2020 / 11:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बिजली के बिल में राहत देने की मांग उठाई है। कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र के साथ ट्वीट भी किया है। कमलनाथ ने सरकार से पत्र लिखकर मांग की है कि फ़िक्स चार्ज से लेकर न्यूनतम यूनिट चार्ज, लाइन लॉस चार्ज, विलंब चार्ज सहित अन्य चार्ज में लॉकडाउन की अवधि में सरकार छूट प्रदान कर उन्हें राहत प्रदान करें।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कांकेर में टोटल लॉकडाउन, शहर को किया गया सील

इसके अलावा कमलनाथ ने देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश सरकार से भी उद्योगों को इस संकट काल में आ रहे भारी भरकम बिजली बिल में राहत प्रदान करने की मांग की है ।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में बड़ी संख्या में प्राचार्य, व्याख्याता और व्याख्याता एल ब…

पत्र में कमलनाथ ने लिखा है बिजली बिलों को लेकर हम शिवराज सरकार से कई बार माँग कर चुके हैं कि लॉकडाउन को देखते हुए प्रदेश की जनता का तीन माह का बिजली बिल तत्काल माफ़ किया जावे।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के समय शादी में 10 और ​अंतिम संस्कार में 20 लोग होंगे शामिल…