विदेशी निवेशकों ने जनवरी-जून में रियल एस्टेट में 3.1 अरब डॉलर का निवेश किया: जेएलएल

विदेशी निवेशकों ने जनवरी-जून में रियल एस्टेट में 3.1 अरब डॉलर का निवेश किया: जेएलएल

  •  
  • Publish Date - July 5, 2024 / 05:23 PM IST,
    Updated On - July 5, 2024 / 05:23 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) विदेशी निवेशकों ने इस साल जनवरी-जून के दौरान भारतीय रियल एस्टेट में 3.1 अरब डॉलर का निवेश किया, जो कुल संस्थागत निवेश का 65 प्रतिशत है।

रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल इंडिया ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि इस क्षेत्र में कुल संस्थागत निवेश जनवरी-जून 2024 में 62 प्रतिशत बढ़कर 4.76 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में 2.93 अरब डॉलर था।

इसके ठीक विपरीत, एक अन्य संपत्ति सलाहकार कोलियर्स इंडिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि 2024 की पहली छमाही के दौरान रियल एस्टेट क्षेत्र में कुल संस्थागत निवेश छह प्रतिशत घटा है और यह 3.52 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। कोलियर्स के मुताबिक एक साल पहले की समान अवधि में यह निवेश 3.76 अरब अमेरिकी डॉलर था।

जेएलएल इंडिया ने बताया कि इस साल जनवरी-जून में रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश बढ़कर 4.8 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

जेएलएल इंडिया ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं और चुनावी मौसम के बीच भारत में निवेशकों का अटूट भरोसा बना हुआ है, जो देश की मजबूत आर्थिक वृद्धि को दर्शाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक कुल निवेश में गोदाम क्षेत्र ने 34 प्रतिशत निवेश हिस्सेदारी के साथ अगुवाई की। इसके बाद आवासीय क्षेत्र ने 33 प्रतिशत और कार्यालय क्षेत्र ने 27 प्रतिशत निवेश हासिल किया।

वर्ष 2024 की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सौदों की संख्या लगभग दोगुनी रही। इस दौरान सौदों का औसत आकार 11.3 करोड़ डॉलर रहा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण