फोर्स मोटर्स को सैन्यबलों से मिला 2,978 वाहनों का ऑर्डर

फोर्स मोटर्स को सैन्यबलों से मिला 2,978 वाहनों का ऑर्डर

फोर्स मोटर्स को सैन्यबलों से मिला 2,978 वाहनों का ऑर्डर
Modified Date: March 29, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: March 29, 2025 5:46 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) वाहन विनिर्माता फोर्स मोटर्स ने शनिवार को कहा कि उसे भारतीय सैन्यबलों से 2,978 वाहनों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।

पुणे स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन वाहनों को भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना दोनों की विविध परिचालन जरूरतें पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।

फोर्स मोटर्स कई वर्षों से रक्षा क्षेत्र को अपना ‘गुरखा’ वाहन मुहैया कराती रही है। यह वाहन अपने स्थायित्व, खराब रास्तों से होकर गुजरने की क्षमता और अनुकूलनशीलता के लिए मशहूर है।

 ⁠

फोर्स मोटर्स के प्रबंध निदेशक प्रसन फिरोदिया ने कहा, ‘हमारे वाहनों को गुणवत्ता, विश्वसनीयता, मजबूती और प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करते हुए डिजाइन किया गया है, जो हमारे रक्षा कर्मियों की परिचालन जरूरतों से पूरी तरह मेल खाता है।’

उन्होंने कहा कि यह ऑर्डर भारतीय रक्षा बलों के फोर्स मोटर्स पर जताए गए भरोसे और विश्वास का प्रमाण है।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में