खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एफसीआई का औचक दौरा किया

खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एफसीआई का औचक दौरा किया

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 07:37 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 07:37 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुधवार को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के मुख्यालय का औचक दौरा किया और अधिकारियों से खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने और सब्सिडी कम करने का आग्रह किया। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।

खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा के साथ जोशी ने देश की खाद्य वितरण प्रणाली की दक्षता में सुधार के लिए एफसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

इसमें कहा गया है कि कार्यभार संभालने के बाद एफसीआई के अपने पहले दौरे के दौरान जोशी ने ‘‘दक्षता बढ़ाने तथा लागत कम करने के अलावा सब्सिडी बोझ को कम करने की आवश्यकता बतायी।’’

एफसीआई कार्यालय भवन का दौरा करते हुए मंत्री ने बुनियादी ढांचे में सुधार का सुझाव दिया।

एफसीआई के अध्यक्ष और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में जोशी को एजेंसी के संचालन, उपलब्धियों और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रमुख पहलों पर एक प्रस्तुति दी गई।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से सीधे खाद्यान्न खरीदने वाली केंद्रीय नोडल एजेंसी एफसीआई ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लाखों भारतीयों को मुफ्त अनाज वितरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

रमण