बड़े पैमाने पर रोजगार देती हैं खाने का सामान पहुंचाने की सेवाएं: गडकरी

बड़े पैमाने पर रोजगार देती हैं खाने का सामान पहुंचाने की सेवाएं: गडकरी

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 02:53 PM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 02:53 PM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि खाने का सामान पहुंचाने की सेवाएं भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इनसे बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होता है।

जोमैटो के ‘स्थायित्व और समावेश: मंच अर्थव्यवस्था की भूमिका’ सम्मेलन में उन्होंने कहा कि इस समय भारत में 77 लाख डिलिवरी कर्मचारी हैं और 2030 तक यह संख्या 2.5 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘‘इस देश के 2.5 करोड़ युवाओं को रोजगार देना वास्तव में बहुत बड़ी बात है… हम सभी के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता रोजगार पैदा करने की है।’’

उन्होंने देश के बहुत से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए ऑनलाइन खाद्य वितरण मंच जोमैटो की भी सराहना की।

उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की संख्या के बारे में भी चिंता जताई और कहा कि डिलिवरी करने वाले कर्मचारियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका अधिक होती है, क्योंकि उन्हें कम समय में सामान पहुंचाना होता है।

गडकरी ने कहा कि भारत में हर घंटे 45 सड़क दुर्घटनाएं और 20 मौतें होती हैं। सबसे ज्यादा मौतें 18 से 45 साल की उम्र के लोगों की होती हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय