खाद्य, पेय पदार्थ, समुद्री उत्पादों का निर्यात 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद: गोयल |

खाद्य, पेय पदार्थ, समुद्री उत्पादों का निर्यात 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद: गोयल

खाद्य, पेय पदार्थ, समुद्री उत्पादों का निर्यात 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद: गोयल

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 07:49 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 7:49 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि अगले चार-पांच साल में खाद्य, पेय पदार्थ और समुद्री उत्पादों का निर्यात बढ़कर 100 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इसका कारण वैश्विक बाजारों में इन वस्तुओं की भारी मांग है।

ग्रेटर नोएडा में ‘इंडसफूड 2025’ प्रदर्शनी के दौरान खाद्य एवं पेय उद्योग के दिग्गजों के साथ बातचीत करते हुए मंत्री ने कंपनियों को गुणवत्ता, पोषण और पर्यावरण अनुकूल उपायों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया।

गोयल ने कहा, “उम्मीद है कि अगले चार-पांच वर्षों में हमारे खाद्य, पेय, समुद्री उत्पादों और कृषि निर्यात में तीन अंकों यानी 100 अरब डॉलर का आंकड़ा देखने को मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि यह कोई महत्वाकांक्षी लक्ष्य नहीं है और निर्यात को इस स्तर तक ले जाने के लिए उद्योग को मिलकर काम करना चाहिए।

उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सरकार देश में परीक्षण प्रयोगशालाओं का विस्तार करने पर विचार कर रही है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers