एफएमसी इंडिया ने फल, सब्जियों की फसल सुरक्षा के लिए दो फफूंदनाशक पेश किए

एफएमसी इंडिया ने फल, सब्जियों की फसल सुरक्षा के लिए दो फफूंदनाशक पेश किए

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 06:51 PM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 06:51 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) कृषि विज्ञान कंपनी एफएमसी इंडिया ने फलों और सब्जियों की फसलों की सुरक्षा के लिए दो नए फफूंदनाशक पेश किए हैं।

बृहस्पतिवार को एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने ‘‘दो नए अभिनव उत्पाद, ‘वेल्ज़ो’ और ‘कॉसूट’ फफूंदनाशक पेश किए हैं, जो फसल चक्र की शुरुआत से ही फलों और सब्जियों की फसलों को विनाशकारी फफूंद रोगों से बचाने के लिहाज से बनाये गए हैं।’’

ये उत्पाद फलों और सब्जियों के किसानों को फसल रोगों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने, उपज के नुकसान को रोकने और वांछित गुणवत्ता को बनाए रखने में मदद करेंगे।

‘वेल्ज़ो’ फफूंदनाशक अंगूर, टमाटर और आलू की फसलों में उपयोग के लिए पंजीकृत है। इससे ओमीसीट फफूंद से शुरुआती सुरक्षा मिलने की उम्मीद है जो ब्लाइट और डाउनी फफूंद रोगों का कारण बनता है।

‘कॉसूट’ फफूंदनाशक अंगूर, धान, टमाटर, मिर्च और चाय जैसी महत्वपूर्ण वाणिज्यिक फसलों की सुरक्षा करता है।

बयान में कहा गया है कि एफएमसी कॉरपोरेशन एक वैश्विक कृषि विज्ञान कंपनी है जो उत्पादकों को बदलते पर्यावरण के अनुकूल होते हुए बढ़ती विश्व जनसंख्या के लिए भोजन, चारा, फाइबर और ईंधन का उत्पादन करने में मदद करने के लिए समर्पित है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय