Flipkart Rs 1 sale

Flipkart Rs 1 sale: हो जाइए तैयार, मात्र 1 रुपए में उठाए ब्रांडेड सामान खरीदने का फायदा, जानें कैसे

Flipkart Rs 1 sale मात्र एक रुपये में मिल जाएगा ब्रांडेड सामान, बस करना होगा ये काम, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा जरूरत का हर सामान

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2023 / 12:22 PM IST
,
Published Date: October 3, 2023 12:00 pm IST

Flipkart Rs 1 sale: अगर आप भी ब्रांडेड कपड़े सस्ते दामों में खरीदना चाहते है तो आपके लिए सबसे बड़ी सामने आ रही है। जहां आप मात्र 1 रुपए में शॉपिंग कर सकते है। यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आप 1 रुपये में प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। एक रुपये में आपको कई ब्रांडेड और महंगे प्रोडक्ट्स मिलते हैं जिन्हें आप आसानी से खरीद सकेंगे। इस सेल का कई लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं तो कुछ को पता ही नहीं चल पाता है। लेकिन अब आप भी अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं।

Also Check: Amazon One Rs Deal

फ्लिपकार्ट में 1 रुपये स्टोर क्या है?

– Flipkart Rs 1 sale: फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी 1 रुपये प्रोमोशनल सेक्शन के तहत हर दिन ने नए प्रोडक्ट्स शामिल होते हैं आप इसमें चीनी, कोल्ड ड्रिंक, फूड ऑयल आदि खरीद सकते हैं। घर का सामान , स्नैक्स, पैक्ड फूड आदि सब 1 रुपये में मिलता है।
– Flipkart Rs 1 sale: फ्लिपकार्ट का ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर फिलहाल केवल सलेक्टेड शहरों में उपलब्ध है, इसमें आप 20 रुपये तक का सामान खरीदकर भी फायदा उठा सकते हैं।

Also Check: Amazon One Rs Deal

– Flipkart Rs 1 sale: प्लेटफॉर्म पर आपको हर दिन 1 रुपये की डील भी ऑफर करता है। इसके अलावा अपने यूजर्स के फायदे के लिए एचडीएफसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से कई सारे ऑफर्स का बेनिफिट भी ले सकते हैं।
– Flipkart Rs 1 sale: अगर आपको 1 रुपये में सामान खरीदना है तो उसे पहले से ही कार्ट में डालकर रखें।
– Flipkart Rs 1 sale: दरअसल ये सेल कुछ ही मिनटों के लिए आती है जिसमें आपको तुरंत सामान सलेक्ट कर के पेमेंट करना होता है। ऐसे में अगर आप पहले ही कार्ट में सामान रखेंगे तो आपको आसानी होगी।
– Flipkart Rs 1 sale: ये सेल शाम के बाद कभी भी शुरू हो जाती है यानी अगर आपको इस सेल का फायदा उठाना होता है तो आपको प्लेटफॉर्म पर अपनी नजर टिकाए रखनी होगी।

Also Check: Amazon Flipkart 8 October sale 2023: सेल शुरू होने के पहले ही मुंह के बल गिरे इन स्मार्टफोन के दाम, जल्दी करें ऑफर सीमित समय के लिए

फ्लिपाकर्ट पर बैग और कपड़ों पर डिस्काउंट

Flipkart Rs 1 sale: फ्लिपकार्ट शाम के समय में काफी बेहतरीन डील्स ऑफर करता है, जिसमें कई बार आपको स्टाइलिश स्लिंग बैग आधे से भी कम कीमत में मिलते हैं। इसके अलावा कपड़ों से लेकर हर चीज को आप कम दाम में खरीद सकते हैं। हालांकि ये सेल कुछ समय की होने के कारण बहुत जल्दी स्टॉक आउट हो जाती है। इसलिए अगर आप भईइस सेल का फायदा उठाना चाहते है तो पहले कार्ट में अपना सामन रख ले और जैसे ही इसके दाम कम हो तो तुरंत खरीद लें।

ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet News: शिवराज कैबिनेट की होने जा रही आखिरी बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: एमपी चुनाव में रावण की एंट्री, लंकेश की वजह से बीजेपी प्रत्याशी का हो रहा विरोध, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक