Flipkart Rs 1 sale: अगर आप भी ब्रांडेड कपड़े सस्ते दामों में खरीदना चाहते है तो आपके लिए सबसे बड़ी सामने आ रही है। जहां आप मात्र 1 रुपए में शॉपिंग कर सकते है। यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आप 1 रुपये में प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। एक रुपये में आपको कई ब्रांडेड और महंगे प्रोडक्ट्स मिलते हैं जिन्हें आप आसानी से खरीद सकेंगे। इस सेल का कई लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं तो कुछ को पता ही नहीं चल पाता है। लेकिन अब आप भी अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं।
– Flipkart Rs 1 sale: फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी 1 रुपये प्रोमोशनल सेक्शन के तहत हर दिन ने नए प्रोडक्ट्स शामिल होते हैं आप इसमें चीनी, कोल्ड ड्रिंक, फूड ऑयल आदि खरीद सकते हैं। घर का सामान , स्नैक्स, पैक्ड फूड आदि सब 1 रुपये में मिलता है।
– Flipkart Rs 1 sale: फ्लिपकार्ट का ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर फिलहाल केवल सलेक्टेड शहरों में उपलब्ध है, इसमें आप 20 रुपये तक का सामान खरीदकर भी फायदा उठा सकते हैं।
– Flipkart Rs 1 sale: प्लेटफॉर्म पर आपको हर दिन 1 रुपये की डील भी ऑफर करता है। इसके अलावा अपने यूजर्स के फायदे के लिए एचडीएफसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से कई सारे ऑफर्स का बेनिफिट भी ले सकते हैं।
– Flipkart Rs 1 sale: अगर आपको 1 रुपये में सामान खरीदना है तो उसे पहले से ही कार्ट में डालकर रखें।
– Flipkart Rs 1 sale: दरअसल ये सेल कुछ ही मिनटों के लिए आती है जिसमें आपको तुरंत सामान सलेक्ट कर के पेमेंट करना होता है। ऐसे में अगर आप पहले ही कार्ट में सामान रखेंगे तो आपको आसानी होगी।
– Flipkart Rs 1 sale: ये सेल शाम के बाद कभी भी शुरू हो जाती है यानी अगर आपको इस सेल का फायदा उठाना होता है तो आपको प्लेटफॉर्म पर अपनी नजर टिकाए रखनी होगी।
Flipkart Rs 1 sale: फ्लिपकार्ट शाम के समय में काफी बेहतरीन डील्स ऑफर करता है, जिसमें कई बार आपको स्टाइलिश स्लिंग बैग आधे से भी कम कीमत में मिलते हैं। इसके अलावा कपड़ों से लेकर हर चीज को आप कम दाम में खरीद सकते हैं। हालांकि ये सेल कुछ समय की होने के कारण बहुत जल्दी स्टॉक आउट हो जाती है। इसलिए अगर आप भईइस सेल का फायदा उठाना चाहते है तो पहले कार्ट में अपना सामन रख ले और जैसे ही इसके दाम कम हो तो तुरंत खरीद लें।
ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet News: शिवराज कैबिनेट की होने जा रही आखिरी बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
मप्र सरकार के विकास अभियान से 3.25 लाख लोगों को…
6 hours ago