Flipkart Mega Saving Days Sale: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों मेगा सेविंग डेज सेल चल रही है और 15 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस सेल के हिस्से के रूप में, फ्लिपकार्ट चुनिंदा स्मार्टफोन, घरेलू उपकरणों और अन्य पर बंपर छूट दे रहा है। देशभर में लोगों के बीच iPhone को लेकर काफी क्रेज है। इसलिए बाजार में iPhone की डिमांड भी अधिक रहती है। ऐसे में अगर आप भी आईफोन को खरीदने का विचार कर रहे है तो ये समय काफी सही है। फ्लिपकार्ट पर चल रही मेगा सेविंग डेज सेल में iPhone 15 को तगड़े डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। अगर आप भी iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो अच्छी डील का फायदा उठा सकते हैं।
Flipkart Mega Savings Sale में कई बैंक ऑफर्स लिस्टेड हैं। यहां HDFC बैंक समेत कुछ बैंक 10 पर्सेंट तक का इंस्टैंट कैशबैक दे रहे हैं। iPhone 15 खरीदने के लिए अगर आप अपना पुराना हैंडसेट एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर उसका भी ऑप्शन हैं। अच्छी कंडिशन का फोन पर बेहतर डिस्काउंट मिलेगा। iPhone 15 पर फ्लिपकार्ट को 65,999 रुपये में लिस्टेड किया है, जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 79,990 रुपये है। ऐसे में यह हैंडसेट करीब 15 हजार रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है।
इसके अलावा iPhone 15 की खरीद पर आपको 50 हजार रुपये का सीधा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस तरह फ्लिपकार्ट से ग्राहक सबसे कम कीमत में iPhone 15 को खरीद पाएंगे। कंपनी इस फोन को 2,321 रूपए की एएमआई पर भी खरीदने का ऑप्शन दे रही हैं। वहीं इस फोन की खरीद पर आपको 1 साल की वॉरंटी और इन-बॉक्स एसेसरीज पर 6 माह की वॉरंटी भी मिलेगी।
iPhone 15 के फीचर्स
Flipkart Mega Saving Days Sale: iPhone 15 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है, जो Super Retina XDR OLED पैनल है। इसकी प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का इस्तेमाल किया है। iPhone 15 में Apple A16 Bionic (4 nm) चिपसेट लगाया है। यह हैंडसेट iOS 17 के साथ आता है.इसमें स्टोरेज के चार ऑप्शन हैं। iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है और सेकेंडरी कैमरा 12MP का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा है।
क्रिसमस के अवसर पर शेयर, मुद्रा, जिंस बाजार बंद
3 hours ago