Flight Tickets Become Cheaper: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले सस्‍ता हुआ फ्लाइट टिकट, जानें कितना देना होगा किराया

Flight Tickets Become Cheaper: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले सस्‍ता हुआ फ्लाइट टिकट, जानें कितना देना होगा किराया

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 05:55 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 05:55 PM IST

नई दिल्ली। Flight Tickets Become Cheaper: दशहरा का त्योहार खत्म हो चुका है और कुछ दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में कई लोग इस त्योहार पर अपने घर जाने का सोच रहे होंगे लेकिन फ्लाइट के टिकट के खर्चे को देखते हुए कई लोग अपना प्लान कैंसिल कर देते हैं। लेकिन इस बार हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार फ्लाइट टिकटों की दरों में छुट दी गई है। हाल ही में पिछले साल के मुताबिक इस साल हवाई यात्रा के किराए में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है।

Read More: Gangster Aman Sahu Custody: गैंगस्टर अमन साहू से रायपुर पुलिस करेगी सख्ती से पूछताछ.. कोर्ट ने दी 19 अक्टूबर तक की कस्टडी

दरअसल, दिवाली और छठ पूजा के आसपास के समय में इस बार कई घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराए में पिछले साल की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत की कमी आई है। ऐसे में आप इस साल फ्लाइट से अपने घर सस्ते में जा सकते हैं। ये कीमतें 30 दिन के APD (एडवांस पेमेंट डेट) के आधार पर एकतरफा औसत किराये के लिए हैं। पिछले साल दिवाली 10-16 नवंबर तक मानी गई थी, जबकि इस वर्ष यह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है।

Read More: Tamil Nadu Board Exam 2025 Dates Out: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम 

क्यों सस्ती हुई टिकट

विश्लेषण में इस गिरावट का कारण क्षमता में बढ़ोतरी और तेल की कीमतों में हाल की गिरावट को बताया गया है, जिन्हें हवाई टिकट की कीमतों में गिरावट के कारणों में से एक माना जाता है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, इक्सिगो ग्रुप के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि, पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराये में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था। उन्‍होंने कहा कि क्षमता में कमी मुख्‍य तौर से गो फर्स्‍ट एयरलाइन के निलंबन के कारण हुआ था।

Read More: West Bengal Accident Video: SUV से टकराने के बाद बाइक में हुआ ब्लास्ट, भीषण हादसे में तीन युवकों की हुई मौत, देखें हैरान करने वाला वीडियो 

इतना देना होगा किराया

Flight Tickets Become Cheaper: इस साल बेंगलुरु-कोलकाता फ्लाइट के लिए टिकट की कीमत में 38 प्रतिशत की कमी आई है। ऐसे में किराया घटकर 6,319 रुपये रह गया है। यह किराया पिछले साल 10,195 रुपये था। वहीं अगर दिल्ली-उदयपुर फ्लाइट के लिए टिकट की कीमत की बात करें तो, पिछले साल दिल्ली-उदयपुर फ्लाइट के टिकट की कीमत 11,296 रुपये थी, जो अब 7,469 रुपये रह गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp