मालदीव की प्रथम महिला ने एफएसएसएआई कार्यालय का दौरा किया

मालदीव की प्रथम महिला ने एफएसएसएआई कार्यालय का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 08:32 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) मालदीव की प्रथम महिला, साजिदा मोहम्मद ने सोमवार को खाद्य नियामक एफएसएसएआई के कार्यालय का दौरा किया और खाद्य सुरक्षा मानकों के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की।

एक सरकारी बयान के अनुसार, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) को राष्ट्रीय राजधानी में एफएसएसएआई मुख्यालय में आयोजित बैठक के लिए मालदीव गणराज्य की प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने का सम्मान मिला।

बैठक के दौरान, साजिदा मोहम्मद ने ‘‘कोडेक्स एलिमेंटेरियस आयोग के लिए भारत के संपर्क बिंदु के साथ बातचीत की, जिसमें खाद्य सुरक्षा मानकों और नियामकीय ढांचे के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की गई।’’

प्रथम महिला को पूरे देश में खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए एफएसएसएआई द्वारा स्थापित प्रयोगशाला पारिस्थितिकी तंत्र से अवगत कराया गया।

उन्होंने उल्लेख किया कि ‘‘मालदीव के खाद्य सुरक्षा मानकों में सुधार के लिए भारत के साथ सहयोग करना मालदीव के लिए फायदेमंद होगा।’’

बैठक के एक हिस्से के रूप में, एफएसएसएआई ने अपनी प्रमुख पहल, फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स (एफएसडब्ल्यू) का एक संक्षिप्त प्रदर्शन आयोजित किया, जो एक मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला है जो मौके पर खाद्य सुरक्षा परीक्षण करने और देशभर में खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में कार्य करती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय