एकीकृत एयर इंडिया-विस्तारा की पहली उड़ान दोहा से मुंबई के लिए

एकीकृत एयर इंडिया-विस्तारा की पहली उड़ान दोहा से मुंबई के लिए

  •  
  • Publish Date - November 11, 2024 / 10:25 PM IST,
    Updated On - November 11, 2024 / 10:25 PM IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) एयर इंडिया और विस्तारा के विलय के बाद अस्तित्व में आने एकीकृत इकाई अपनी पहली उड़ान मंगलवार रात 12.15 बजे दोहा से मुंबई के लिए संचालित करेगी। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सोमवार रात को विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो जाएगा और मंगलवार से विस्तारा का उड़ान कोड ‘यूके’ से बदलकर ‘एआई2एक्सएक्सएक्स’ हो जाएगा।

सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर एकीकृत इकाई की पहली उड़ान दोहा से मुंबई के लिए एआई2286 होगी, जो मंगलवार रात को 12.15 बजे उड़ान भरेगी। घरेलू मार्ग पर, पहली निर्धारित उड़ान मुंबई से दिल्ली के लिए एआई2984 होगी, जो मंगलवार रात 1.20 बजे उड़ान भरेगी।

दोनों ही विस्तारा की पूर्वनिर्धारित उड़ानें हैं, जिनका परिचालन विलय के बाद एयर इंडिया द्वारा किया जाएगा।

इस बीच, विस्तारा की आखिरी उड़ान ‘यूके 115’ दिल्ली से सिंगापुर के लिए निर्धारित है, जो सोमवार को रात 11.45 बजे रवाना होगी।

एयर इंडिया और विस्तारा दोनों ही टाटा समूह का हिस्सा हैं। विस्तारा टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उद्यम है।

भाषा अनुराग अजय

अजय