2,000 रुपये के नोट बदलने का पहला दिन, बैंकों में दिखीं छोटी कतारें

2,000 रुपये के नोट बदलने का पहला दिन, बैंकों में दिखीं छोटी कतारें! First day of exchange of Rs 2000 notes

  •  
  • Publish Date - May 23, 2023 / 12:25 PM IST,
    Updated On - May 23, 2023 / 02:12 PM IST

नयी दिल्ली: First day of exchange of Rs 2000 notes कुछ बैंक शाखाओं में 2,000 रुपये के नोटों को छोटे मूल्य वर्ग के नोटों से बदलने के पहले दिन मंगलवार को छोटी कतारें देखी गईं। बैंक शाखाएं सुबह जब खुलीं तो नोट बदलने के लिए कोई खास भीड़ नहीं देखी गई। महानगरों में निजी क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं में सामान्य रूप से कारोबार हुआ।

Read More: सैकड़ों की संख्या में ट्रक चालकों ने जाम किया नेशनल हाईवे, पुलिसकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप

First day of exchange of Rs 2000 notes सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बहुत अधिक भीड़ नहीं देखी गई है, क्योंकि नोट बदलने के लिए चार महीने का समय है और 2,000 रुपये की मुद्रा भी चलन में अपेक्षाकृत कम है। पिछली बार 2016 में हुई नोटबंदी से अलग इस बार 2,000 रुपये के नोट कानूनी रूप से वैध बने हुए हैं।

Read More: फिल्म RRR के इस अभिनेता का निधन, निर्देशक राजामौली ने जताया शोक, किया भावुक पोस्ट

अधिकारी ने कहा कि अभी शाखाओं में ज्यादा भीड़ नहीं है और मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार जमा स्वीकार की जा रही है। इस बीच आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि वे 2,000 रुपये का नोट बदलने या जमा करने आए लोगों को धूप के बचाने के लिए ‘शेड’ का इंतजाम करें। साथ ही कतार में लगे लोगों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए।

Read More: CG व्यापमं का सर्वर डाउन: आवेदन भरने की अंतिम तिथि आज, शिक्षक भर्ती के लिए डीएड -बीएड धारियों में मची होड़

उल्लेखनीय है कि 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंकों में नोट बदलने के लिए कतारें लगी थीं और आरोप है कि इस दौरान कई ग्राहकों की मृत्यु भी हो गई थी। गत शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा के बावजूद यह वैध मुद्रा बना रहेगा। 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद ऐसा नहीं था। रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा, ‘‘बैंकों को अपनी शाखाओं में इंतजार करने वाले ग्राहकों के लिए शेड और पानी की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। बैंकों को नोट बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से काउंटर पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा बैंकों को रोजाना जमा किए जाने वाले और बदले जाने वाले 2,000 के नोटों का ब्योरा रखने को कहा गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक