फिनटेक कंपनी ओलिव को चालू वित्त वर्ष में राजस्व 40 प्रतिशत बढ़कर 350 करोड़ रुपये होने की उम्मीद

फिनटेक कंपनी ओलिव को चालू वित्त वर्ष में राजस्व 40 प्रतिशत बढ़कर 350 करोड़ रुपये होने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 10:44 AM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 10:44 AM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी ओलिव को वित्त वर्ष 2024-25 में उसका राजस्व 40 प्रतिशत बढ़कर 350 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि इसमें मुख्य कारक उपयोगकर्ता आधार में वृद्धि, बड़े ऋण तथा खंड में विस्तार रहेंगे।

कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में उसका राजस्व सालाना आधार पर दोगुना से अधिक होकर करीब 250 करोड़ रुपये था।

ओलीव के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ओलिव ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्व 250 करोड़ रुपये था जो उससे गत वित्त वर्ष 2022-23 में 116 करोड़ रुपये था। यह व्यापार की मात्रा में 76 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कंपनी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसका राजस्व करीब 350 करोड़ रुपये होगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका