वित्त मंत्रालय ने कहा कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं, निराधार और अफवाह हैं ऐसी खबरें | Finance Ministry said there is no cut in the salary of employees, such reports are baseless and rumor

वित्त मंत्रालय ने कहा कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं, निराधार और अफवाह हैं ऐसी खबरें

वित्त मंत्रालय ने कहा कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं, निराधार और अफवाह हैं ऐसी खबरें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: May 11, 2020 1:46 pm IST

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी, ऐसी सरकार की कोई मंशा नही है। लॉकडाउन के कारण कुछ दिनों से ऐखी खबरें तेजी से फैलाई जा रही हैं कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर सकती है। इसे लेकर वित्त मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में किसी तरह की कटौती नहीं की जा रही है।

ये भी पढ़ें:मुठभेड़ में शहीद हुआ CRPF जवान, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने किया सर्चिंग टीम पर हमला

वित्तमंत्रालय ने ट्वीट कर इन खबरों को झूठा बताया है, और कहा है कि कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जाएगा, इसे लेकर जो भी खबरें फैलाई जा रही हैं वो झूठी और निराधार हैं। वित्त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘केंद्र सरकार के कर्मचारियों की किसी भी श्रेणी के मौजूदा वेतन में किसी भी कटौती के लिए सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है। मीडिया के कुछ वर्गों की रिपोर्टें झूठी हैं और जिनका कोई आधार नहीं है।’