(तस्वीर के साथ)
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक के दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की।
वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “सिंगापुर गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम से मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। भारत सिंगापुर के साथ अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को महत्व देता है। राष्ट्रपति की यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी, जो इसकी 60वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।”
सितंबर, 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान भारत-सिंगापुर संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ा दिया गया।
सिंगापुर के राष्ट्रपति के साथ वित्त मंत्री और परिवहन मंत्री ची होंग टाट भी भारत यात्रा पर आए हैं।
वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “दोनों नेताओं ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की। इसमें वित्तीय प्रौद्योगिकी, डिजिटल प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया। दोनों पक्षों ने आने वाले दशकों में व्यापार और निवेश संबंधों के विस्तार में विश्वास जताया।”
सिंगापुर के राष्ट्रपति मंगलवार रात पांच दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। उनकी इस यात्रा का लक्ष्य विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देना है।
भाषा अनुराग अजय
अजय