फियो का सरकार से निर्यात की गति बनाये रखने को रणनीतिक समर्थन देने का आग्रह
फियो का सरकार से निर्यात की गति बनाये रखने को रणनीतिक समर्थन देने का आग्रह
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो ने मंगलवार को सरकार से निर्यात की गति बनाये रखने के लिए समर्थन उपायों को बढ़ाने का आग्रह किया।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में मामूली 0.08 प्रतिशत बढ़कर 437.42 अरब डॉलर रहा। इस साल मार्च महीने में यह मामूली 0.7 प्रतिशत बढ़कर 41.97 अरब डॉलर रहा।
भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के अध्यक्ष एससी रल्हन ने निर्यात की गति को बनाए रखने के लिए रणनीतिक समर्थन का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि निर्यात प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने, उत्पादों और बाजारों में विविधता लाने और लॉजिस्टिक तथा बुनियादी ढांचे की खामियों को दूर करने के लिए उपाय किये जाने की जरूरत है।
रल्हन ने नियामकीय बोझ को कम करने और सस्ता कर्ज सुलभ कराने भी सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बीच निरंतर वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सरकार और उद्योग के साथ मिलकर काम करने को लेकर फियो प्रतिबद्ध है।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



