सिंगापुर में सहयोग की संभावनाएं तलाश रहा है फिक्की फर्नीचर मिशन |

सिंगापुर में सहयोग की संभावनाएं तलाश रहा है फिक्की फर्नीचर मिशन

सिंगापुर में सहयोग की संभावनाएं तलाश रहा है फिक्की फर्नीचर मिशन

:   Modified Date:  September 26, 2024 / 12:30 PM IST, Published Date : September 26, 2024/12:30 pm IST

सिंगापुर, 26 सितंबर (भाषा) फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) का फर्नीचर उद्योग मिशन बाजार पहुंच कार्यक्रम के तहत सिंगापुर में फर्नीचर व्यवसायों के साथ सहयोग के नए रास्ते तलाश रहा है।

उद्योग प्रतिनिधिमंडल का यहां नेतृत्व करने वाले फिक्की फर्नीचर समिति के प्रमुख रुद्र चटर्जी ने कहा, ‘‘ यह मिशन भारतीय तथा सिंगापुर के फर्नीचर उद्योगों के बीच संबंधों को गहरा करने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’

सिंगापुर फर्नीचर इंडस्ट्रीज काउंसिल (एसएफआईसी) के साथ बुधवार को बातचीत के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ हम सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए उत्साहित हैं, जिससे दोनों बाजारों में वृद्धि और समृद्धि को बढ़ावा मिल सकता है।’’

एसएफआईसी के अध्यक्ष फुआ बून हुआत ने गोलमेज सम्मेलन और बी2बी बैठकों की मेजबानी के बाद कहा, ‘‘ एसएफआईसी और फिक्की के बीच सहयोग के अवसर स्थिरता, ‘डिजाइन’ और बाजार विस्तार जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन मौके पेश करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम दोनों देशों के बीच हाल ही में हुई उच्चस्तरीय बैठकों तथा पिछले अगस्त में भारत में एसएफआईसी के व्यापार मिशन के आधार पर फिक्की प्रतिनिधिमंडल का सिंगापुर में स्वागत कर खुश हैं। यह देखना भी उत्साहवर्धक है कि हमारे कुछ सदस्य पहले से ही भारत में सक्रिय हैं तथा संबंधों को और मजबूत कर रहे हैं।’’

फुआ ने फिक्की प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘ हम वृद्धि और सतत विकास के लिए इन साझेदारियों को और गहरा करने के लिए तत्पर हैं।’’

फर्नीचर व जीवन शैली क्षेत्रों में द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए फिक्की ने 2023 में एसएफआईसी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।

सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले ने भी उच्चायोग परिसर में फिक्की मिशन के सदस्यों के साथ बातचीत की।

भारत के फर्नीचर उद्योग को भारत सरकार द्वारा वृद्धि के लिए एक प्रमुख क्षेत्र के रूप में पहचाना गया है, जिसे कुशल श्रम शक्ति, प्रचुर मात्रा में कच्चे माल और मजबूत विनिर्माण परिवेश जैसे प्रतिस्पर्धी लाभों से बल मिला है।

फिक्की ने कहा कि सिंगापुर के व्यवसायों को भारत के विस्तारित फर्नीचर बाजार में उपलब्ध व्यापक अवसरों का लाभ उठाने के लिए भी आमंत्रित किया गया है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)