Publish Date - January 9, 2025 / 02:31 PM IST,
Updated On - January 9, 2025 / 02:31 PM IST
नई दिल्ली: Kisan Credit Card benefits भारतीय किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना शुरू की है। जिसका उद्देश्य किसानों को कृषि कार्य के लिए सस्ते और आसान ब्याज पर ऋण प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसान न्यूनतम ब्याज दरों पर अपना कार्य चलाने के लिए बैंकों से लोन प्राप्त कर सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का बैंक लोन है, जिसे किसानों को कृषि कार्यों के लिए आसानी से उपलब्ध कराया जाता है। आइए जानें इस कार्ड पर मिलने वाले कर्ज, आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज़ों के बारे में।
Kisan Credit Card benefits किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना मिलता है कर्ज?
किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली रकम विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है, जैसे किसान की भूमि का आकार, उसकी आय और उसे किन कृषि कार्यों के लिए क्रेडिट चाहिए। सामान्यतः, KCC के तहत किसानों को 1 लाख से लेकर 3 लाख रुपये तक का कर्ज मिल सकता है। विशेष परिस्थितियों में, कुछ किसान इससे अधिक रकम भी प्राप्त कर सकते हैं।